IND vs NZ 2nd ODI Toss Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में खेले जा रहे दूसरा वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी ओवर में 12 रनों से मुकाबले को जीत लिया था. अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी. दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (Shubman Gill) के ऊपर जिम्मेदारी है कि एक सटीक शुरुआत टीम को दिलाएं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन (Ishan Kishan) को मिडिल ऑर्डर को संभालना होगा. गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), मो. शमी, मो. सिराज को न्यूजीलैंड के विकेट जल्दी निकालने होंगे. अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज पर कब्जा करते हैं तो इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिहाज से यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत होगें.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
A look at #TeamIndia's Playing eleven as we remain unchanged for the second #INDvNZ ODI👌🏻
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/ibbgWvzuUg
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.