IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों की 369 पारियों में सर्वाधिक 351 छक्के लगाए थे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Most ODI Sixes: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना 30वां वनडे शतक लगाया. उन्होंने 85 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित ने अपनी इस शतकीय पारी में 6 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें: Women's IPL में मालामाल होंगी खिलाड़ी, जानें पुरुष आईपीएल से कितना अलग होगा ऑक्शन और नियम

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले रोहित को जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चार छक्कों की दरकार थी. पारी की शुरुआत करने आए हिटमैन इस दौरान जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया. जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 270 छक्के लगाए थे. वहीं रोहित अब वनडे क्रिकेट में 273 छक्के लगा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Rohit-Kohli नहीं, ICC ODI Team 2022 में ये दो भारतीय शामिल, बाबर आजम को मिली कप्तानी

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम दर्ज है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों की 369 पारियों में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाए हैं. जबकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. यूनिवर्स बॉस ने 301 वनडे मुकाबले की 294 पारियों में 331 छक्के जड़े हैं. वहीं श्रीलंका पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों की 433 पारियों में 270 छक्के लगाए थे. अब रोहित शर्मा ने 241 मैचों की 234 पारियों में 273 छक्के लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है. वहीं एम एस धोनी (MS Dhoni) इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं.

  • शाहिद अफरीदी- 351
  • क्रिस गेल- 331
  • रोहित शर्मा - 274
  • सनथ जयसूर्या-270
  • एमएस धोनी-229

Rohit Sharma mahendra-singh-dhoni Shahid Afridi rohit sharma record India vs New Zealand most six in odi IND vs NZ 3rd ODI india vs new zealand 3rd odi most odi sixes for india most odi six sanath jayasurya ROHIT sharma odi record rohit sharma india vs ne
Advertisment
Advertisment
Advertisment