IND vs NZ: आखिरी वनडे से पहले सूर्या समेत कई खिलाड़ी पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार (23 जनवरी) को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलना है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ind vs nz mandir

Team India Players( Photo Credit : ANI)

Advertisment

India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया हालांकि पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर आर्शीवाद लेने पहुंचे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में आखिरी बार दिखेंगे Dhoni! जानें कैसे बनाया CSK को आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार (23 जनवरी) को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना की और आर्शीवाद लिया. इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी मौजूद थे. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की.  टीम इंडिया की इन स्टार खिलाड़ियों का मंदिर का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया था. इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी कमाल के फॉर्म में हैं. तीसरा और आखिरी मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाला पहला अनकैप्ड प्लेयर, अब RCB को बनाएगा चैंपियन!

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.

Rohit Sharma ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV Ravindra Jadeja Ind vs Nz Update IND vs NZ ODI Series schedule india vs New Zealand 3rd ODI match playing xi india vs new zealand 3rd ODI live streaming india vs new zealand 3nd odi dream11 ravindra jadeja big updat
Advertisment
Advertisment
Advertisment