बुधवार से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरु हो रही है। इसके साथ ही भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाली पहले टी-20 मैच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
नेहरा 19 साल पुराने अपने क्रिकेट के सफर को घरेलू मैदान पर परिवार के सामने खत्म कर देंगे। 38 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला था।
नेहरा मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं। इनके अलावा नेहरा ने धोनी, द्रविड़, गंभीर, गांगुली और सहवाग की कप्तानी में भी टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं।
आशीष नेहरा जब अपने होम ग्राउंड में परिवार वालों और घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो मैदान के अंदर और बाहर भावनाओं का मंजर होगा। यह देखना जरूर दिलचस्प होगा कि नेहरा को किस गेंदबाज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।
और पढ़ेंः हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
विराट कोहली एंड कंपनी एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश करेगी। हर क्रिकेटर चाहता है कि उनका साथी जीत से विदाई ले तथा मौजूदा टीम भी नेहरा को यह सम्मान देने में कसर नहीं छोड़ेगी। अगर भारत जीत दर्ज करता है तो यह उसकी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में पहली जीत भी होगी।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक छह टी-20 मैच खेले हैं उनमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इनमें पिछले साल वर्ल्ड टी-20 का नागपुर में खेला गया मैच भी शामिल है जब भारतीय टीम 79 रन पर ढेर हो गई थी।
नेहरा जहां अपने आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे वहीं कप्तान कोहली भी अपने घरेलू मैदान पर पहली बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। फिरोजशाह कोटला पर भारत अपना पहला टी-20 मैच भी खेलेगा जहां कोहली ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं।
और पढ़ेंः सहवाग के नाम से जाना जाएगा फिरोज शाह कोटला का गेट नंबर 2, जानिए इससे जुड़े कॉन्ट्रोवर्सी और रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau