/newsnation/media/media_files/2025/03/09/pfaPP2iECMBSHCI84yef.jpg)
ind vs nz champions trophy 2025 final rohit sharma toss record Photograph: (Social Media)
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) यह हाई-वोल्टेज मुकाबला शुरू होगा. फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करेगी और खिताब अपने नाम करेगी. लेकिन इससे पहले एक बड़ी चुनौती खुद कप्तान रोहित शर्मा के सामने है वो चुनौती है टॉस जीतने की.
11 बार लगातार टॉस हारे रोहित, आज लारा की बराबरी का खतरा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है. वह लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस हार चुके हैं. अगर आज भी टॉस उनके पक्ष में नहीं गिरा, तो वह लगातार 12 टॉस हारने वाले ब्रायन लारा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
ब्रायन लारा – 12
पीटर बोरेन – 11
रोहित शर्मा – 11
दुबई में टॉस जीतना क्यों जरूरी?
दुबई की पिच पर टॉस अहम रोल निभा सकता है. अब तक यहां 62 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 37 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 23 बार जीत पाई है. ऐसे में रोहित के लिए टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
मैच की पूरी डिटेल्स
डेट: 9 मार्च 2025
टाइम: दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (संभावित)
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेवोन कॉनवे.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच है, शुभमन गिल का जवाब सुन फैंस हो जाएंगे इमोशनल