न्यूजीलैंड (New Zealand) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए इसके बावजदू वो अपने प्रशंसकों दिल जीत लिया है.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग महेंद्र सिंह धोनी के मुरीद हो गए हैं. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक भारतीय प्रशंसक सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया. वो भागता हुआ धोनी के पास आया और घुटने के बल बैठकर अपने कुर्ते से धोनी के पैर पोछने लगा.
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें
लेकिन धोनी का ध्यान फैन के हाथ में तिरंगे की तरफ गया और उन्होंने झट से उसे ले लिया जो धोनी के पैर की तरफ झुका हुआ था. इसके साथ ही धोनी ने फैन को तुरंत निकलने को कहा. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि धोनी ने तिरंगे का सम्मान रखा. इस वीडियो को विद्याधर आर नाम के शख्स ने शेयर किया है. आप भी देखें वायरल वीडियो-
14th time, Fan breached security authorities and touched Dhoni's feet!! And that too in NZ 😨🙏🏻!!@msdhoni #MSD #NZVIND pic.twitter.com/bx3oZMSNDy
— Vidyadhar R (@Vidyadhar_R) February 10, 2019
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैदान में सुरक्षा घेरे को तोड़कर फैन धोनी तक पहुंचे हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है.
बता दें कि आज खेले गए मैच में धोनी ने भले ही 2 रन बनाए लेकिन इसके साथ एक रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टी20 फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कुल मिलाकर 12वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा टी20 मैच खेले हों. वह इंग्लैंड के ल्यूक राइट के साथ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं.
Source : News Nation Bureau