/newsnation/media/media_files/2025/03/09/W06aCBxkR8XYDMCNtfAm.jpg)
Rohit Sharma: शतक से चूके रोहित शर्मा लेकिन 18 साल में पहली बार कर दिया ये कारनामा, खेली 76 रनों की पारी (Social Media)
Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. रोहित ने आते ही कीवी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर ही और 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित का ये आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहला अर्धशतक था.
रोहित ने खेली तूफानी पारी
रोहित इस मैच में सोच कर ही उतरे थे कि उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी है. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. रोहित ने पारी के पहले ओवर के दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ अपना इरादा जाहिर कर दिया. हिटमैन ने 41 गेंद पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, लेकिन फिर शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित ने थोड़ी सभंल कर खेलने की कोशिश की, लेकिन वो ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर सके और आगे बढ़कर खेलने की चक्कर में स्टंप के पीछे आउट हो गए.
HIGH & HANDSOME! 🙌#RohitSharma steps out & welcomes Nathan Smith with a 93m six! 🤯#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
📺📱 Star watching FREE on JioHotstar: https://t.co/Bp0noOiMnupic.twitter.com/6OmjhbNdOx
76 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को रचिन रविंद्र ने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टंप आउट कराया. रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान रोहित के बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 'बड़े मैच का बड़ा प्लेयर है', कुलदीप यादव का मुरीद हुआ पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'कहां गार्डन में घुम रहा इधर आ', ब्रेक के दौरान शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, Video हुआ वायरल