/newsnation/media/media_files/2025/03/08/YWoCO1f93tEK5FxBiFUX.jpg)
IND vs NZ: दुबई में टीम इंडिया लहराएगी तिरंगा, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारेगी न्यूजीलैंड, ये है 3 बड़ी वजह (Image-X )
IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में चैंपियंंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम फाइनल जीतकर 2000 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला ले सकती है. भारत की जीत का दावा यूं ही नहीं किया जा रहा. इसकी 3 बड़ी वजहें हैं...
दमदार फॉर्म में टीम इंडिया
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है. ग्रुप मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को भी हरा चुकी है. बात बल्लेबाजी की करें तो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर अच्छे फॉर्म में हैं. वहीं गिल, राहुल, पटेल, हार्दिक के बल्ले से भी रन निकले हैं. रोहित ने बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन वे टच में हैं. विराट 217, अय्यर 195 और शुभमन 157 रन बना चुके हैं. भारत की गेंदबाजी खासकर स्पिन गेंदबाजी जिसमें वरुण के साथ, जडेजा, पटेल, कुलदीप हैं. अबतक विपक्षी टीम के लिए मुश्किल साबित होते आए हैं. वरुण ने कीवी टीम के खिलाफ ही आखिरी मैच में 5 विकेट लिए थे. इस तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम इंडिया दमदार है.
दुबई में नहीं हारी टीम इंडिया
भारत ने दुबई में अबतक कोई भी वनडे मैच नहीं गंवाया है. भारत ने वनडे फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप 2018 भी दुबई में रोहित की कप्तानी में ही जीता था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी अबतक अपराजेय रही है. ये आंकड़े भारत की जीत की गवाही देते हैं.
ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: 'सबसे ज्यादा मैं वही वीडियो देखता हूं, गर्व होता है', सूर्यकुमार यादव ने बताई दिल की बात
रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड से नहीं हारी इंडिया
भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड से कभी नहीं हारी है. वनडे विश्व कप 2003 के बाद से न्यूजीलैंड भारत से नहीं हारी थी लेकिन रोहित की कप्तानी में विश्व कप 2023 में उसे 2 बार हार का सामना करना पड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन से पहले भारत और न्यूजीलैंड सिर्फ 2000 में खेले गए फाइनल में टकराए थे औ तब न्यूजीलैंड जीती थी. मौजूदा एडिशन में रोहित की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया से पार पाना कठिन है जो भारत की जीत की गवाही देते है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'उसे वो क्रेडिट कभी नहीं मिला', फाइनल से ठीक पहले गौतम गंभीर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ