IND vs NZ 2nd Test : मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन इस टेस्ट सीरीज में अंपायर को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं. पहले मैच में आपने देखा होगा कि कई फैसले डीआरएस लेने के बाद बदले गए. और अब दूसरे टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग का शिकार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हुए हैं. दरअसल मामला ये है कि भारत की पारी का 30 वां ओवर चल रहा था. बोलर थे एजाज पटेल. पटेल की बॉल को विराट कोहली समझ नहीं पाए और बीट हो गए. पटेल ने एलबीडबल्यू के लिए अपील की. और अंपायर ने आउट करार दे दिए. विराट कोहली ने तुरंत ही डीआरएस के लिए अपील कर दी. रिप्ले में साफ़ दिख रहा था कि बॉल बैट का बहुत बड़ा किनारा लेकर पैड से लगी है.
Extremely poor umpiring. Attached video clearly shows that ball cut the bat and then hit the pad. This is tremendously disappointing, shows the substandards of third umpiring.#ViratKohli #IndvsNZtest #BadUmpiring#KohliNotOut pic.twitter.com/p3xKnFEgOR
— Param (@paramshah07_) December 3, 2021
A 5 year kid would say bat first.
It literally shows that the ball drifted away after hitting the bat. But no, Virender Sharma can't. 😭#INDvNZ #ViratKohli #Umpire pic.twitter.com/WUwQ1Phvvx— Siddhi (@_LoyalKohliFan) December 3, 2021
इस पर पूर्व क्रिकेटर का भी रिएक्शन आया है.
That was bat first in my opinion. And I understand the 'conclusive evidence' part. But I think this was an instance where common sense should have prevailed. But as they say common sense is not so common. Feel for Virat Kohli. #Unlucky #INDvNZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 3, 2021
#Kohli decision was definitely not out. Yes, NZ has made a terrific comeback in this session but they also benefited from ‘VIRAT’LBW verdict. #INDvsNZTestSeries #NZvInd
— parthiv patel (@parthiv9) December 3, 2021
लेकिन थर्ड अंपायर को कुछ और ही दिखाई दिया. और कोहली के लिए रेड लाइट में लिख दिया आउट. थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद कोहली काफी हैरान दिखे. और फील्ड अंपायर के पास जाकर बात करने लगे. और काफी गुस्से में दिखे. कैमरा जब ड्रेसिंग रूम की तरफ मुड़ा तो कोच राहुल द्रविड़ भी काफी हैरान थे. हैरान होना लाजिमी है. क्योंकि अगर ऑनफील्ड अंपायर से ये गलती हो समझ आता है. लेकिन अगर थर्ड अंपायर ऐसे फैसले दे रहा है तो समस्या बहुत बड़ी हो सकती है. हालांकि नियम की बात करें तो थर्ड अंपायर को यहां नॉट आउट देने के लिए पुख्ता सबूत देने होते क्योंकि फील्ड अंपायर ने कोहली को आउट दिया था.
Source : Sports Desk