भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम सात बचे से है. तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने दो मैच अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-1 से खत्म करना चाहेगी. आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, हम आपको बताएंगे. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम की थी. वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें: IPL में इन विस्फोटक बल्लेबाजों के नाम से कांपते हैं गेंदबाज, ऐसा है रिकॉर्ड
भारतीय टीम में कोई बदलाव की जरुरत नहीं दिख रही है. लेकिन बेंच स्ट्रेंथ खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं. सूर्य कुमार यादव की जगह रितुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. रिषभ पंत की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है. अक्षर पटेल की जगह चहल को मौका मिल सकता है. भारतीय टीम में ये तीन बदलाव हो सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम कर रहे हैं. ऐसे में हो सकता है वो आज के मुकाबले में खेलें. क्योंकि टिम साउथी की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम दोनों मुकाबला हार गई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : आईपीएल में एबी डिविलियर्स का ये कीर्तिमान शायद ही कोई तोड़ पाए
India's Predicted Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, दीपक चाहर, हर्षल पटेल.
New Zealand's Probable Playing 11: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने/लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.