IND vs NZ T20 Series 2023 : वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम 27 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. जिस तरह से टीम ने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया है, वैसे ही टी20 की बारी है. कप्तान हार्दिक के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि टीम की जीत की लय को टूटने ना दिया जाए. टी 20 सीरीज की बात करें तो कप्तानी हार्दिक के हाथ में है जबकि उप-कप्तान टीम के सूर्यकुमार यादव हैं. टीम की वनडे में ये जीत विश्व कप 2023 के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह जैसे बड़े गेंदबाज अपने आप को साबित करना चाहेंगे. पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया गया है. देखने वाली बात है कि किस तरह से पृथ्वी शॉ इस मौके को भुना पाते हैं. विश्व कप के लिए टीम की तैयारियां सही ट्रैक पर जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने खत्म किया 3 साल का सूखा, रिकी पोंटिंग के शतकों की बराबरी
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20- 27 जनवरी- रांची.
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20- 29 जनवरी- लखनऊ.
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20- 1 फरवरी- अहमदाबाद.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले फिट हुआ भारत का स्टार खिलाड़ी, रणजी में दिखा रहा दम
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: हिटमैन की बैटिंग से MI की बल्ले-बल्ले, अब कोई टेंशन नहीं!
HIGHLIGHTS
- वनडे के बाद अब बारी है टी20 सीरीज की
- भारत के पास अच्छा मौका है जीतने का
- हार्दिक के ऊपर है बड़ी जिम्मेदारी