India Vs New Zealand T20 Series Updates : टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा और टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ का आज पहला मैच था. पहले ही मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को चारोखाने चित्त कर दिया. वैसे तो रोहित शर्मा ने इससे पहले 19 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, लेकिन ये मैच कुछ खास ही था. वो इसलिए क्योंकि वे पहली बार भारत के पूर्णकालिक कप्तान बने हैं. इससे पहले वे विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ही कप्तानी करते थे. वहीं राहुल द्रविड़ इससे पहले एनसीए के अध्यक्ष थे और इससे पहले भारत की अंडर 19 टीम के कोच थे. लेकिन अब वे सीनियर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. इस मैच में खास बात ये थी कि रोहित शर्मा की किस्मत भी उनके साथ रही. वो इलिए क्योंकि जब रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी टॉस के लिए उतरे तो टॉस हिटमैन रोहित शर्मा के नाम रहा और रोहित ने बिना देरी किए पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया. इससे पहले जब यूएई में टी20 विश्व कप चल रहा था, उसमें टॉस की भूमिका बहुत अहम थी. यहां भी ऐसा ही कुछ नजर आया. भारत में इस वक्त सर्दी शुरू हो गई है और देर शाम को ओस गिरती है, इससे बाद में गेंदबाजी बहुत मुश्किल हो जाती है. मैच में ऐसा ही दिखा भी. लेकिन जब विराट कोहली टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे थे, तब वे लगातार तीन टॉस हार गए थे और उसमें से दो में उन्हें हार भी मिली. इसी कारण टीम इंडिया इससे बाहर हो गई थी. अब पहला मैच जीतकर भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले ही मैच में 5 विकेट से दी करारी हार
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी20 सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की 62 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 59 रनों की शानदार साझेदारी की. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. वहीं, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और डेरिल मिशेल को एक-एक विकेट मिला. भारतीय टीम के पास मौका होगा कि बचे हुए दोनों मैच भी जीतकर न्यूजीलैंड का सफाया किया जाए.
Source : Sports Desk