Advertisment

IND VS NZ : न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन कल, जानें किसका दावा कितना मजबूत

केएल राहुल सीमित ओवरों में शानदार फार्म के कारण न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में भी जगह बनाने के दावेदार बन गए हैं, जिसके लिए टीम का चयन रविवार को किया जाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND VS NZ : न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन कल, जानें किसका दावा कितना मजबूत

बीसीसीआई मुख्‍यालय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केएल राहुल सीमित ओवरों में शानदार फार्म के कारण न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में भी जगह बनाने के दावेदार बन गए हैं, जिसके लिए टीम का चयन रविवार को किया जाएगा. चयनकर्ता वनडे टीम का चयन करने से पहले आलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भी गौर करेंगे. राहुल टी20 और वनडे में नियमित रूप से खेलते रहे हैं, लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा है कि राहुल जैसे खिलाड़ी को किसी भी टीम से बाहर रखना मुश्किल है और ऐसे में फिर से फिट पृथ्वी साव और शुभमन गिल पर उनका पलड़ा भारी लगता है. कुलदीप यादव के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के बजाय तेजी से उबर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट टीम में रखा जा सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड में रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है. इसी तरह से भारतीय टीम प्रबंधन पंड्या का गेंदबाजी करने के लिए फिट होने का इंतजार कर रहा है और अगर वह फिट होते हैं तो फिर वनडे में उनका चयन तय है.

यह भी पढ़ें ः रिकॉर्ड हो तो ऐसा : लगातार 21 मेडेन ओवर... अभी तक यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया

पंड्या गेंदबाजी को लेकर अनिवार्य टेस्ट में नाकाम रहे थे, जिसके बाद उनके निजी ट्रेनर एस रजनीकांत ने उन्हें भारत ए दौरे से हटने की सलाह दी थी. अगर हार्दिक फिट नहीं होते तो चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की शॉट खेलने की काबिलियत पर विश्वास दिखा सकते हैं. वनडे के लिए अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. उन्हें केदार जाधव की जगह चुना जा सकता है. बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, केदार निश्चित तौर पर 2023 विश्व कप में नहीं खेलेगा और अब वह गेंदबाजी भी नहीं करता. वह टी20 टीम में भी नहीं है, इसलिए उसे न्यूजीलैंड ले जाने को कोई मतलब नहीं बनता है. सूर्य और रहाणे में किसी को आजमाए जाने की संभावना है. 

Source : Bhasha

kl-rahul Team India selection india vs new zealand test India Vs New Zealand ODI
Advertisment
Advertisment