IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 345 रन पर सिमट गयी है. कल जहां अय्यर और जडेजा नॉट आउट रहे थे, उनसे उम्मींद थी कि दोनों ही बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि अय्यर ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक पूरा किया. जडेजा कुछ ख़ास काम नहीं कर पाए. कल के स्कोर यानी 50 पर ही आउट हो गए. साहा और पटेल भी कुछ खास काम नहीं कर सके. उम्मींद थी की भारत 400 रन का आंकड़ा पार करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कीवी तेज गेंदबाजों ने पिच की नमी का आज फायदा उठाया। भारतीय बल्लेबाजों ने टिक कर नहीं खेल दिखाया। खैर अब सब भारतीय गेंदबाजों के ऊपर निर्भर करता है कि कैसे वो गेंदबाजी करते हैं.
अगर कीवी गेंदबाजी की बात करें तो टिम साउदी ने अपने नाम 5 विकेट किए हैं. जेमिशन ने आज कोई विकेट अपने नाम नहीं किया। कल शानदार बोलिंग करते हुए अपने नाम 3 विकेट किए थे. अब सभी की नजर भारत के तीन स्पिनर पर हैं. जिसमें जडेजा, अश्विन और पटेल शामिल हैं. गेंदबाजों को पिच का फायदा उठाना होगा. नई बॉल का इस्तेमाल अच्छे से करना होगा. साथ में ये बात भी ध्यान में रखनी होगी कि कल के जैसे हो सकता है कि मैच बेड लाइट की वजह से पहले खत्म हो जाए. इसलिए शुरुआत में विकेट लेना जरुरी है
Source : Sports Desk