IND vs NZ Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसी बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने पहले ही मैच में पहली ही पारी में शतक मारा और दूसरी पारी में अर्धशतक मारा है, ऐसा करने वाले अय्यर पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. पहली पारी में जब भारत पर खतरा था, उस समय अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए और दूसरी पारी में भी एक छोर से विकेट गिरते रहे. लेकिन अय्यर एक तरफ से जमे रहे. भारत अभी अच्छी हालत में हैं और वो सिर्फ अय्यर की वजह से है. जब जरूरत थी टीम को, दबाव में थी टीम तब अय्यर निकल कर समाने आए. और सभी को दिखा दिया कि उनमें टेस्ट को खेलने की तकनीक है. वो सिर्फ एक T20 के ही बल्लेबाज नहीं है. दूसरी पारी में 109 गेंदों में अय्यर ने अपने 50 रन पूरे किये हैं. इस टेस्ट मैच में अय्यर और गिल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने अपने नाम के अनुसार खेल नहीं दिखाया है. भारत ने 345 रन पहली पारी में बनाए, जिसमें योगदान अय्यर का ज्यादा है. अगर अय्यर ये पारी नहीं खेल पाते तो भारत शायद 250 का स्कोर भी नहीं पार कर पाता.
अय्यर अपने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले 16 वें भारतीय हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2018 में पृथ्वी शॉ ने बनाया था. दूसरा रिकॉर्ड ये कि अय्यर तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने पहले मैच में कीवी टीम के खिलाफ शतक मारा है. और ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होने अपने पहले ही मैच में पहली ही पारी में शतक मारा और दूसरी पारी में अर्धशतक मारा है.
Source : Sports Desk