टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम 14 नवंबर को टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल खेलेगी. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आ जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो सीरीज खेली जाएगी, उसका पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार मैदान में उतरने जा रही है. देखना होगा कि टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये भी एक चुनौती होगी कि वे पहले मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरें.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ : भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी बाहर
जहां तक सलामी बल्लेबाज की बात है तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी बतौर ओपनर उतरेगी, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. विराट कोहली चुंकि इस सीरीज में आराम कर रहे हैं, इसलिए तीसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव आएंगे. टी20 विश्व कप 2021 के आखिरी मैच में इसकी जानकारी लग गई थी. इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर आएंगे. पांचवें नंबर पर रिषभ पंत आ सकते हैं और छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिका वेंकटेश अय्यर आएंगे, ऐसा माना जा सकता है. इसके बाद अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आवेश खान के आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : श्रीकांत ने मारा था पहली बार क्रिकेट में स्विच हिट, अब हो रही चर्चा, देखिए VIRAL VIDEO
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ये है टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर.अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मो. सिराज.
पहले मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.
Source : Sports Desk