Advertisment

Ind Vs NZ: कानपुर वनडे में विराट कोहली का कमाल, सबसे तेज 9000 रन का बनाया रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कायम किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs NZ: कानपुर वनडे में विराट कोहली का कमाल, सबसे तेज 9000 रन का बनाया रिकॉर्ड

विराट कोहली (फाइल फोटो)

Advertisment

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलते हुए सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट ने जैसे ही 83 रन बनाए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। 

कोहली ने यह उपलब्धि अपने 202वें मैच के 194वें पारी में हासिल की। कोहली ने इस मैच में अपने करियर का 32वां शतक भी पूरा किया। कानपुर वनडे से पहले विराट ने 201 वनडे मैचों की 193 पारियों में 8917 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने इस मैच में अपने 106 गेंदों की पारी में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। इस तरह कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।

कोहली ने 205 पारियों में 9000 रन पूरे किए। इस उपलब्धि के साथ कोहली ने सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ा। दरअसल, कोहली से पहले सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था। उन्होंने 228 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कानपुर वनडे में 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कोहली ने कानपुर में रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत टीम इंडिया छह विकेट खोकर 337 रन बनाने में कामयाब रही।

यह साझेदारी रोहित और कोहली के बीच 12वीं शतकीय साझेदारी है। रोहित ने इस मैदान पर अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी रोहित ने शतक जड़ा था।

और पढ़ेंः फ्रेंच ओपन: किदांबी श्रीकांत फाइनल में, पीवी सिंधु हारकर बाहर

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli kanpur INDvsNZ 3rd ODI 32nd ODI century 9000 runs in ODIs
Advertisment
Advertisment