World Cup: IND vs NZ वॉशआउट होने पर टीम इंडिया को होगा कहीं ज्यादा नुकसान

बारिश के कारण अगर मैच पर पानी फिरा, तो भारत और न्यूजीलैंड में एक-एक अंक बंट जाएगा. ऐसा होने पर न्यूजीलैंड को अगले चरण में प्रवेश के लिए अंतिम पांच मैचों में से सिर्फ दो मैच जीतने की दरकार होगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
World Cup: IND vs NZ वॉशआउट होने पर टीम इंडिया को होगा कहीं ज्यादा नुकसान

सांकेतिक चित्र

Advertisment

वर्ल्ड कप 2019 में अब तक तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. ट्रैंट ब्रिज में भी भारत और न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. इस बात की प्रबल संभावना है कि यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाए. हालांकि ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड की अपेक्षा भारत के लिए कहीं घाटे का सौदा होगा. फिलहाल तीन मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम +2.163 के औसत रन रेट के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. टीम इंडिया दो जीत और +0.539 औसत रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड पर जीत उसे बेहतर औसत के साथ शीर्ष पर विराजमान करा देगी.

यह भी पढ़ेंः World Cup: अगर फाइनल में हुई बारिश तो जानें कैसे होगा विजेता का फैसला?

न्यूजीलैंड आसानी से पहुंच जाएगी अगले चरण में
फिलहाल वर्ल्ड कप में तीन मैच खेल और तीनों ही जीत कर न्यूजीलैंड अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. ऐसे में बारिश के कारण अगर मैच पर पानी फिरा, तो भारत और न्यूजीलैंड में एक-एक अंक बंट जाएगा. ऐसा होने पर न्यूजीलैंड को अगले चरण में प्रवेश के लिए अंतिम पांच मैचों में से सिर्फ दो मैच जीतने की दरकार होगी. यानी अंकों का बंटवारा न्यूजीलैंड के आगे के सफर को और आसान बनाने का ही काम करेगा.

टीम मैच जीते हारे टाई अर्निणीत रन रेट अंक
न्यूजीलैंड 3 3 0 0 0 प्लस 2.163 6
ऑस्ट्रेलिया 4 3 1 0 0 प्लस 0.570 6
इंग्लैंड 3 2 1 0 0 प्लस1.307 4
भारत 2 2 0 0 0 प्लस 0.539 4
श्रीलंका 4 1 1 0 2 माइनस 1.517 4
वेस्ट इंडीज 3 1 1 0 1 प्लस2.054 3
बांग्लादेश 4 1 2 0 1 माइनस 0.714 3
पाकिस्तान 4 1 2 0 1 माइनस 1.796 3
दक्षिण अफ्रीका 4 0 3 0 1 माइनस 0.952 1
अफगानिस्तान 3 0 3 0 0 माइनस 1.493 0

भारत अंकतालिका में खिसक सकता है नीचे
हालांकि भारत के लिए अंकों का बंटवारा कई लिहाज से घाटे का सौदा साबित होगा. फिलहाल टीम इंडिया दो मैच खेल दोनों ही जीत चुकी है. पिछले आठ एकदिनी मैचों की बात करें तो छह में भारत को जीत मिली है. हालांकि वर्ल्ड कप के आंकड़े कुछ अलग हैं. यही नहीं, वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को अच्छे से धो डाला था. ऐसे में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने का आतुर भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा, जबकि अंक बांटने पर उसे खासा नुकसान होगा. अंकतालिका में वह इस कारण नीचे भी खिसक सकता है. जाहिर है टीम इंडिया अंकों का बंटवारा नहीं चाहेगी. यह अलग बात है कि मौसम के आगे किसी का बस नहीं चलता है. फिलहाल तो सभी सांस रोके बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • अगर बरसात के कारण मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया कई लिहाज से घाटे में रहेगी.
  • न्यूजीलैंड को अंक बंटने पर अगले पांच मैचों में से 2 मैच ही जीतने होंगे.
  • भारत को अंकतालिका में नीचे खिसकना पड़ सकता है. रन रेट का नुकसान अलग होगा.

Source : News Nation Bureau

Team India ind-vs-nz World cup 2019 match Newzealand Washout ICC WC 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment