आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच अंडर 19 एशिया कप के मैच में हो रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 306 रनों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें ः टीम से बाहर होने के बाद गुस्साए इस खिलाड़ी ने जड़ दिए छह छक्के और आठ चौके, 60 गेंद पर बनाए 121 रन
भारत की ओर से अर्जुन आजाद और ठाकुर तिलक वर्मा ने शानदार शतक ठोके. सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे अर्जुन आजाद ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर धुनाई की. आजाद ने 111 गेंदों का सामना किया और 121 रन ठोक दिए. इसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे. अर्जुन ने 109 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. दूसरे सलामी बल्लेबाज 24 गेंद में तीन रन बनाए और वे आउट हो गए.
यह भी पढ़ें ः हैट्रिक किंग मलिंगा की तारीफ में क्या बोले जसप्रीत बुमराह
इसके बाद भी अर्जुन की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और वे शानदारी बल्लेबाजी करते रहे. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तिकल वर्मा ने अर्जुन का साथ दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी हुई. जब टीम का स्कोर 121 रन पहुंचा तब अर्जुन आजाद अपना शतक पूरा कर आउट हो गए. तिलक वर्मा इसके बाद भी दूसरे छोर पर डटे रहे. तिलक वर्मा ने 119 गेंद में 110 रन की पारी खेली. उन्होंने दस चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें ः Chandrayaan2 : क्रिकेटरों को भी गर्व, इसरो वो है, जहां मुश्किलें भी शर्मिंदा हैं, जानें किसने क्या लिखा
47वें ओवर में जब तिलक आउट हुए उसके बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई. जब भारत का स्कोर 285 रन था, तब तिलक आउट हुए. इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. पारी की आखिरी 19 गेंदों में भारत सिर्फ 20 रन ही जुटा सकी और इस दौरान भारत के छह विकेट गिर गए.
यह भी पढ़ें ः 7 छक्के और 6 चौके लगाकर यह बल्लेबाज बना ऋषभ पंत के लिए मुसीबत
इससे भारत और बड़ा स्कोर करने से चूक गया. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने दस ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, वहीं अब्बास अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दस ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट झटके. आमिर अली, मोहम्मद आमिर को भी एक एक विकेट मिला.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो