भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ये दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही आमने-सामने आती हैं. वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है, मगर अब तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है की पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आएगी या नहीं? इस बीच पाकिस्तानी पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भारत vs पाकिस्तान मैच को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे...
क्रिकेट में नहीं आनी चाहिए पॉलिटिक्स
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने IND vs PAK मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कराची में हुए एक कार्यक्रम में बताया, 'जब दोनों देशों की टीमें दूसरे खेलों में एक-दूसरे के साथ खेलती हैं तो फिर क्रिकेट में क्यों नहीं? क्रिकेट को पॉलिटिकल रिश्तों से जोड़ा क्यों जाए? IND vs PAK फैंस को अपनी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखने के मौके से दूर रखना गलत होगा.'
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान टीम पर भारत में हुआ था हमला, 18 साल बाद अफरीदी ने किया खुलासा
क्रिकेट फैंस के साथ होगी नाइंसाफी
ICC वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए रोजाना पाकिस्तान की तरफ से नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. असल में, एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में खेलने की बात कही. इसके बाद से ही पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप को लेकर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. मिस्बाह ने आगे कहा कि, 'उन क्रिकेट फैंस के साथ नाइंसाफी होगी, जो IND vs PAK क्रिकेट को फॉलो करते हैं. यकीनन पाकिस्तान को भारत में भी वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए. मैंने जितनी बार भी भारत में क्रिकेट खेला है, हमने वहां दबाव और फैंस की मौजूदगी का पूरा लुफ्त उठाया है. इससे आपको बेहतर करने की मोटिवेशन मिलती है और भारत में कंडीशन हमारे अनुकूल हैं. हमारी टीम में भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है.'