India vs Pakistan World Cup 2023 : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में हिटमैन ने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. रोहित की ताबड़तोड़ पारी ने कई रिकॉर्ड बनाए तो कई तोड़ डाले. इस दौरान Rohit Sharma ने एमएस धोनी का एक रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया. दरअसल अब रोहित पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
बतौर भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम दर्ज था. धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 छक्के लगाए हैं. लेकिन अब रोहित पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 छक्के लगाए हैं. वहीं 7 छक्कों के साथ सौरव गांगुली चौथे और 6 छक्के के साथ सचिन तेंदुलकर पांचवे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अंपायर को दिखाए थे डोले, मुकाबला के बाद बताया क्यों किया ऐसा
इस दौरान रोहित शर्मा ने एक और खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है. इस मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 49 छक्के लगाए. एबी डिविलियर्स 37 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि रोहित 34 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. पोंटिंग 31 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'सबकुछ ठंडा...', पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर से लिए मजे