India vs Pakistan World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक नया ट्रेंड शुरू किया गया है. दरअसल हर मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए मेडल दिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद विराट कोहली को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया था. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर का मेडल शार्दुल ठाकुर को दिया गया. अब पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की ड्रैसिंग रूम का माहौल काफी शानदार दिखा और केएल राहुल को बेस्ट फील्डर का गोल्ड मेडल मिला.
केएल राहुल को मिला बेस्ट फील्डर अवार्ड
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में काफी शानदार देखने को मिला. जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तारीफ की जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल भी शामिल थे. वहीं इसके बाद फील्डिंग कोच ने बेस्ट फील्डर के लिए मेडल देने के लिए खिलाड़ी की तस्वीर को स्क्रीन पर दिखाया जो केएल राहुल की थी.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अंपायर को दिखाए थे डोले, मुकाबला के बाद बताया क्यों किया ऐसा
केएल राहुल ने विकेट के पीछे काफी शानदार दिखाई दिए. उन्होंने हार्दिक पांड्या की एक गेंद पर शानदार कैच लपका था. इसके अलावा उन्होंने काफी अच्छे तरीके से विकेटकीपर की भूमिका अदा किया. इस मैच भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ अतिरिक्त रन के तौर पर सिर्फ 1 वाइड और 1 बाई का रन दिया था. वहीं केएल राहुल ने बल्लेबाजी में भी नाबाद 19 रन बनाने के साथ टीम को मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे.
The post-match moment you all have been waiting for 😉
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻 🏟️ -By @28anand
Priceless reactions 😃
Positive vibes ✅
Smiles and laughs at the end of it 😁#CWC23 | #INDvPAK
WATCH 🔽https://t.co/8iGJ4Y5JT8 pic.twitter.com/vGoIo6i2Wb
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀 - 𝗮𝗻𝗱 𝘄𝗲 𝗺𝗲𝗮𝗻 𝗶𝘁! 🎥
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
From the dugout to the dressing room to the streets of Ahmedabad - Scenes post India's win over Pakistan! 👏👏#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue
WATCH 🔽
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया था. पाकिस्तान की पूरी टीम 191 पर ही सिमट गई. इसके बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हिटमैन रोहित शर्मा का तूफाना आया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को उड़ा दिया. रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इस टारगेट को 117 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हासिल कर लिया. हिटमैन ने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. हालांकि, वह शतक से चूक गए. जबकि कोहली कोहली 16 और शुभमन गिल 14 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'सबकुछ ठंडा...', पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर से लिए मजे