India vs South Africa 1st ODI Dream 11 Prediction : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (17 दिसंबर) से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. वहीं एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आमना-सामने होंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराया था. अब एक बार फिर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उसी के घर में धूल चटाने के लिए बेताब है. चलिए जानते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे ड्रीम11 प्रैडिक्शन (IND vs SA 1st ODI Dream11 Prediction)
कप्तान - श्रेयस अय्यर
उपकप्तान - रिंकू सिंह
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल
बल्लेबाज - रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम, डेविड मिलर
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल
गेंदबाज - केशव महाराज, एंडीले फेहलुकवायो, कुलदीप यादव
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे संभावित प्लेइंग11
भारत की संभावित प्लेइंग11: ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह/संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- टोनी डी जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, केशव महाराज, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स और नांद्रे बर्गर.
17 दिसंबर को कैसा रहेगा जोहान्सबर्ग का मौसम?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में होने वाले पहले वनडे मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 17 दिसंबर यानि जिस दिन पहला वनडे मैच खेला जाने वाला है, उस दिन जोहान्सबर्ग में बारिश के चांसेस 51% है. ऐसे में बारिश का असर मैच पर देखने को मिल सकता है, क्योंकि वनडे मैच दोपहर में शुरू हो जाएगा. इसके अलावा मैच के दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होगा और समापन चरण में 27 डिग्री सेल्सियस तक पर रह सकता है. हवा 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : धोनी की CSK में होगी रोहित शर्मा की एंट्री! हिटमैन की पत्नी रितिका सजदेह ने दिया बड़ा संकेत
IND vs SA Head to Head Records
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 91 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने सिर्फ 38 मैच जीते हैं. जबकि साउथ अफ्रीका ने 50 वनडे मैच जीते हैं. ऐसे में यहां साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. जबकि 3 मैच में रिजल्ट नहीं निकला है. बताते चलें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन चेजिंग टीम 14 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में एक टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है.