IND vs SA 1st T20 Playing11 Pitch Report : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को खेला जा रहा है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे सो शुरू होगा. दोनों टीमों डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी. वहीं एडेन मार्कराम साउथ अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव को पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए ज्यादा माथापच्ची करनी होगी, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. चलिए जानते हैं इस मुकाबले में टीम इंडिया किस प्लेइंग11 के साथ उतर सकती है और डरबन की किंग्समीड की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है. यह पिच बल्लबाजों या फिर गेंदबाजों किसे मदद पहुंचाएगी.
डरबन की पिच रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका की पिचों को गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है, लेकिन किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है. यहां की पिच में उछाल है, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. यहां बल्लेबाज चौकों छक्कों की बारिश कर सकते हैं. कुल मिलकर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान कैसा रहेगा डरबन का मौसम का हाल?
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उसी के घर में पटखनी देने के लिए तैयार है. हालांकि बारिश इस पहले टी20 मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 रविवार को खेला जाना है. उस दिन यहां बारिश होने की संभावना है. 10 दिसंबर को पूरे दिन डरबन में बारिश की आशंका जताई गई है. दरअसल, डरबन में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 10 दिसंबर को मैच वाले दिन 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग11
भारत की संभावित प्लेइंग11 : शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग11 : एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, एंडिले फेहलुकवायो, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, डोनोवन फरेरा.