IND vs SA: बारिश से नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, दूसरे दिन का खेल रद्द

तेज बारिश होने के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Centurion SuperSport Park

Centurion SuperSport Park ( Photo Credit : Twitter- @BCCI)

Advertisment

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जा रहा सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. आज लगातार भारी बारिश हुई. यही वजह है कि टेस्ट मैच का दूसरा दिन रद्द (Second Day Canceled)  करना पड़ा. अब इस मैच में केवल तीन दिन ही बचें हैं. भारतीय टीम ने पहले दिन 3 विकेट खो कर 272 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 122 रन केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से निकला. 

आपको बता दें कि तेज बारिश होने के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं. लगातार बारिश होने से आउटफील्ड में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है. अगर बारिश रुक भी जाए तो आज खेल हो पाना मुश्किल दिख रहा था. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: बिना गेंद फेंके ही दूसरे दिन का खेल खत्म

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. केएल राहुल और मय़ंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे. मयंक अग्रवाल 60 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. वहीं केएल राहुल अब भी क्रीज पर टिके हुए हैं. राहुल ने कल ही शानदार शतक जड़ा. केएल राहुल के बल्ले से 122 रन निकले हैं. राहुल के अलावा अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हुए हैं. 

Ind vs SA 1st Test भारत साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर
Advertisment
Advertisment
Advertisment