IND vs SA Pitch Update : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट का दोनों ही टीमों के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. मगर, सेंचुरियन की पिच को लेकर एक ऐसी अपडेट सामने आई है, जो फैंस को बिलकुल निराश करने वाली है और ये अपडेट खुद पिच क्यूरेटर ने दी है. जो सेंचुरियन की पिच और वेदर से जुड़ी हुई है...
पिच क्यूरेटर ने क्या कहा?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले सेंचुरियन टेस्ट से पहले पिच क्यूरेटर ब्लॉय ने मौसम और पिच को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने कहा कि, इस मैच पर मौसम का काफी असर दिख सकता है, क्योंकि मैच के दौरान तापमान गिरकर 20 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो फिलहाल 30 डिग्री के करीब है. मुझे कंडीशंस के बारे में ज्यादा तो पता नहीं, लेकिन बारिश की संभावना है, मगर अच्छी बात ये है कि तीसरे दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. ऐसे में यदि शुरुआती 2 दिन पिच ढ़की रहती है, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मुश्किल हो सकती है. हालांकि, मैं वेदर फॉरकास्ट की गारंटी नहीं ले सकता. मगर, ये तो तय है कि यदि ज्यादा दिन तक पिच ढ़की रही, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए स्कोर करना आसान नहीं होगा. यदि पिच 2 दिनों तक कवर के नीचे रहती है, तो गेंदबाजों को जरूर फायदा मिल सकता है. विकेट पर अभी घास है और अभी मैच को 2 दिन हैं. खुश हूं कि पिच पर एक समान घास है.
ये भी पढ़ें : पहली सैलरी से अब 150 गुना अधिक कमा रहे हैं हार्दिक, जानें पहले IPL सीजन में कितनी थी ऑलराउंडर की सैलरी
सेंचुरियन में कैसा रहने वाला है मैच के दौरान मौसम?
IND vs SA 26 दिसंबर से सेंचुरियन टेस्ट की शुरुआत होने वाली है. अब यदि सेंचुरियन के वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो 26 और 27 दिसंबर को शायद ही मैच खेला जा सकेगा, क्योंकि बारिश के काफी ज्यादा चांसेस हैं. वहीं, इसके बाद 28, 29 और 30 दिसंबर को बारिश की उम्मीद तो ना के बराबर है, मगर आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान भी काफी कम रहने वाला है. ऐसे में सेंचुरियन टेस्ट का इंतजार कर रहे फैंस की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है.
Source : Sports Desk