IND vs SA 2nd T20 Dream 11 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में पहला टी20 मैच बिना टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो गया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से शुरू होगा. सूर्याकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में होगी. चलिए जानते है कि इस मुकाबले से किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 ड्रीम11 (IND vs SA 2nd T20 Dream11)
कप्तान - सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान - शुभमन गिल
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा
गेंदबाज - केशव महाराज, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई,
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
कैसा रहेगा Gqeberha का मौसम?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha में खेला जाना है. लेकिन, Gqeberha का मौसम क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर दे रहा है. चूंकि यहां बारिश की काफी अधिक संभावना है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो दोपहर में बारिश के चांसेस 70% तक है और रात में ये प्रतिशत घटकर 22% हो रहे हैं. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि दूसरा टी-20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. हालांकि, ये मैच रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा, जब बारिश की संभावना दिन की तुलना में कम है. इसके अलावा हवा 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान 20 से 14 डिग्री तक रह सकती है. ह्यूमिडिटी 75% से 78% तक रह सकती है.
कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तक 24 T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 13 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और 10 मैचों में अफ्रीका ने बाजी मारी है. वहीं, एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अब भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में होगा.