Advertisment

IND vs SA 2nd T20 Playing 11 : दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट

IND vs SA 2nd T20 Playing 11 : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग11 के साथ उतरना चाहेगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs SA 2nd T20 Playing 11

IND vs SA 2nd T20 Playing 11( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA 2nd T20 Playing 11 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में पहला टी20 मैच बिना टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो गया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच मंगलवार (12 दिसंबर) को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से शुरू होगा. सूर्याकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में होगी.

सेंट जॉर्ज पार्क पिच रिपोर्ट (St George’s Park Pitch Report)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट जार्ज पार्क में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक महज तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इस मैदान का टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च टीम स्कोर 179 रहा है. आकंड़ों पर नजर डालें तो यहां की पिच गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार नजर आती है. तेज गेंदबाज यहां हावी रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Fitness : रोहित शर्मा पास कर लेते हैं Yo Yo Test? भारतीय कोच ने दिया दिलचस्प जवाब

कैसा रहेगा Gqeberha का मौसम?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha में खेला जाना है. लेकिन, Gqeberha का मौसम क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर दे रहा है. चूंकि यहां बारिश की काफी अधिक संभावना है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो दोपहर में बारिश के चांसेस 70% तक है और रात में ये प्रतिशत घटकर 22% हो रहे हैं. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि दूसरा टी-20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. हालांकि, ये मैच रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा, जब बारिश की संभावना दिन की तुलना में कम है. इसके अलावा हवा 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान 20 से 14 डिग्री तक रह सकती है. ह्यूमिडिटी 75% से 78% तक रह सकती है.

ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-sa Gqeberha weather report Gqeberha pitch report IND vs SA 2nd t20 Pitch Report IND vs SA 2nd t20 weather report IND vs SA 2nd t20 IND vs SA 2nd T20 Playing 11 St George's Park Gqeberha भारत बनाम साउथ अफ्र
Advertisment
Advertisment