IND vs SA: दूसरे टी-20 में सूर्यकुमार को मिल सकता है आराम, जाने संभावित Playing 11

गुवाहाटी के मैदान पर आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रींख्ला का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरु होगा.

गुवाहाटी के मैदान पर आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रींख्ला का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरु होगा.

author-image
Chirag Sukhija
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : Social Media)

IND vs SA 2nd T20: गुवाहाटी के मैदान पर आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रींख्ला का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरु होगा. मैच से पहले मौसम पूर्वानुमान में बारिश की आशंका जताई जा रही है. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में कब्जा जमाना चाहेगी.

Advertisment

सूर्यकुमार को मिल सकता है आराम
पहले मैच में 33 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को दूसरे टी-20 मैच के लिए आराम दिया जा सकता है. टीम में सूर्यकुमार की जगह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर को मौका दे सकते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल की भी टीम में वापसी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: मैच से पहले गुवाहाटी में छाए काले बादल, जानिए मैच हो पाएगा या नहीं

दूसरे टी-20 के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (WK), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (WK), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (C), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, मार्को जेन्सन.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

ये भी पढ़ें: IND vs SA: इस खिलाड़ी को लेकर अफ्रीकी खेमे में दहशत! चला बल्ला तो इंडिया की जीत पक्की

पहले टी-20 में मिली शानदार जीत
बुधवार को खेले गए सीरीज के पहले टी-20 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की. मैच में अर्शदीप सिंह ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए थे.

IND vs SA 2nd t20 india-vs-south-africa ind vs sa playing 11 playing-11 India Playing 11 surya-kumar-yadav match score india vs south africa playing 11 Rohit Sharma India vs South Africa Series today match playing 11 ind-vs-sa
Advertisment