Advertisment

IND vs SA: पहले टी20 में मिली हार के बाद पंत पर उठे थे सवाल, अब जीतकर देंगे जवाब!

पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बड़ा स्कोर बनने के बाद भी टीम इंडिया जीत दर्ज नहीं कर पाई थी

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी पर बड़ा सवाल है. टीम इंडिया (Team India) दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 211 रनों का विशाल स्कोर करने में सफल हुई थी. इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. पहले मुकाबले में गेंदबाजों ने सभी को निराश किया था. 

पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehara) और जहीर खान (Zaheer Khan) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी पर सवाल उठाया था. दोनों दिग्गजों ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ओवरों के कोटा को केवल 2.1 तक सीमित रखने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया था. 

आशीष नेहरा (Ashish Nehara) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए क्रिकबज से कहा था कि यह आश्चर्य की बात है कि चहल जैसे गेंदबाज ने आज सिर्फ 2 ओवर फेंके. उन्होने आगे कहा था कि चहल को वैन डेर डूसन और मिलर की जोड़ी को गेंदबाजी करनी चाहिए थी, खासकर उस समय जब दक्षिण अफ्रीका पीछा कर रहा था. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने निश्चित रूप से वहां एक गलती की. वह छह ओवरों के लिए पांच गेंदबाजों का उपयोग करते हुए पावरप्ले में भी उन्मत्त था. 

जहीर खान (Zaheer Khan) ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा था कि मुझे लगा कि चहल के पूरे कोटे का उपयोग नहीं करना, निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसे ऋषभ देखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि टीम प्रबंधन इसको लेकर बातचीत करेगा. आपने चहल को देखा है. उन्होंने आगे कहा कि एक कठिन दिन था लेकिन वापस आने और एक सफलता देने की क्षमता थी. भारतीय टीम को अगले बल्लेबाज को लाने की आवश्यकता थी. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे T20 मुकाबले से पहले कार्तिक का धोनी को लेकर बड़ा बयान

अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास दूसरे टी20 मैच को जीतकर इन खिलाड़ियों को जवाब देने का मौका है. देखना है कि ऋषभ पंत दूसरा मुकाबले जीत पाते हैं या फिर नहीं. 

Rishabh Pant ind-vs-sa Zaheer Khan IND vs SA 2nd T20I Ashis nehara
Advertisment
Advertisment