Mohammed Siraj In IND vs SA 2nd Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है. उनके घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने अपने घूटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 55 रनों पर ही सिमट गई है. अफ्रीकी बल्लेबाज एक सेशन भी नहीं टिक पाए. भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने और मार्को जेनसन अपना शिकार बनाया.
साउथ अफ्रीका में ऐसा करनामा करने वाले बने तीसरे भारतीय गेंदबाज
इसी के साथ मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका में टेस्ट में सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाली तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर के नाम है. उन्होंने साल 2022 में 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. इस मामले में हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2011 में 120 रन खर्च करके 7 खिलाड़ियों को आउट किया था. वहीं अब सिराज सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings : विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा को भारी नुकसान
जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार का कमाल
वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स और नांद्रे बर्गर को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मुकेश कुमार ने भी कमाल की गेंदबाजी की. मुकेश ने 2.2 ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के साथ उतरी है. इस मुकाबले के लिए रवीन्द्र जडेजा और मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. जबकि रवि अश्विन और शा्रदुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK Test : फेयरवेल टेस्ट में अपनी तीनों बेटियों संग मैदान में उतरे डेविड वॉर्नर, स्टेडियम में ऐसा दिखा नजारा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को 5 रन के स्कोर पर ही मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया. उन्होंने एडेन मार्कराम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद 8 रन के स्कोर पर सिराज ने दूसरा विकेट लिया. उन्होंने कप्तान डीन एल्गर को अपना शिकार बनाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया. साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर काइल वेरीने ने सबसे ज्यादा 15 और डेविड बेडिंघम 12 रन बनाए.