Advertisment

IND vs SA : टीम इंडिया को इस सीरीज जीतने के लिए बदलना होगा पार्ल का इतिहास, केएल राहुल के लिए आसान नहीं राह

IND vs SA 3rd ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज पार्ल में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 3rd ODI

IND vs SA 3rd ODI( Photo Credit : Social Media)

IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 21 दिसंबर को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.  जहां, पहला मैच भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता था, तो वहीं अफ्रीकी टीम ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 पर पहुंचा दिया. लेकिन केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए सीरीज का आखिरी मैच जीतना आसान नहीं होगा. बोलैंड पार्क में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.

Advertisment

बोलैंड पार्क में टीम इंडिया के आंकड़े 

टीम इंडिया ने पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें से टीम इंडिया को 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच टाई रहा है. खास बात ये है कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 वनडे मैच ही खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ये दोनों वनडे मैच 2022 दौरे पर केएल राहुल की कप्तानी में ही खेले गए थे. इस बार भी Team India की कमान KL Rahul के हाथों में है. 

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan : स्टार्क की प्राइज को लेकर शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब, जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Advertisment

बोलैंड पार्क स्टेडियम का रिकॉर्ड

पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में अभी तक 15 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 8 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं, 6 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं. यहां का औसत स्कोर 250 रन है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. साउथ अफ्रीका ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 353 रनों का स्कोक खड़ा किया था. 

हेड टू हेड आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा है भारी?

Advertisment

भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज तक 93 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें 51 मैच अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, तो वहीं 39 मैचों में भारत ने जीत अपने नाम की है. अब देखने वाली बात है कि वनडे सीरीज का आखिरी मैच कौन जीतता है और सीरीज पर कब्जा जमाता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल के पिछले सीजन किसने जड़े थे सबसे ज्यादा छक्के? देखें पूरी लिस्ट

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड: 

Advertisment

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, मिहलाली म्पोंगवाना.

india vs south africa 3rd odi IND vs SA 3rd ODI ind vs sa Boland Park records stats Boland Park ind vs sa Boland Park india-vs-south-africa paarl Record Stats cricket news in hindi sports news in hindi IND vs SA paarl Record Stats ind-vs-sa
Advertisment
Advertisment