IND vs SA 3rd ODI Live : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया अब पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है.
ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आज नहीं खेल रहे हैं. वह चोट के चलते प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला है. वहीं कुलदीप यादव को भी रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग11 का हिस्सा बनाया गया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स.
बोलैंड पार्क स्टेडियम का रिकॉर्ड
पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में अभी तक 15 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 8 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं, 6 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं. यहां का औसत स्कोर 250 रन है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. साउथ अफ्रीका ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 353 रनों का स्कोक खड़ा किया था.
हेड टू हेड आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा है भारी?
भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज तक 93 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें 51 मैच अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, तो वहीं 39 मैचों में भारत ने जीत अपने नाम की है. अब देखने वाली बात है कि वनडे सीरीज का आखिरी मैच कौन जीतता है और सीरीज पर कब्जा जमाता है.