IND vs SA 3rd ODI Highlight : टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज में शिकस्त दे दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने प्रोटियाज टीम को 78 रनों से मात दिया. पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने संजू सैमसन की शतकीय पारी की बदौलत 296 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 218 रन पर ही सिमट गई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रजत पाटीदार और साईं सुदर्शन ओपनिंग करने आए. लेकिन 34 रन के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. अपना डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद 49 रन के स्कोर पर साईं सुदर्शन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. साईं सुदर्शन 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर केएल राहुल और संजू सैमसन ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद फिर संजू और तिलक वर्मा ने 135 गेंद पर 116 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचाया. लेकिन फिर तिलक वर्मा शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए. तिलक वर्मा ने 77 गेंदों पर 52 रन बनाए.
संजू का पहला इंटरनेशनल शतक
फिर Sanju Samson और रिंकू सिंह के बीच अच्छी साझेदारी हो ही रही थी कि लिजाद विलियम्स ने भारत को चौथा झटका दिया. संजू सैमसन 114 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. ये उनके वनडे करियर का पहला शतक था. वहीं भारतीय टीम के फिनिशर रिंकू सिंह की 38 रन और वाशिंगटन सुंदर की 14 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 296 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत
297 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 59 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. लेकिन फिर रीजा हेंडरिक्स (19) को अर्शदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 76 रन के स्कोर पर रासी वान डेर डूसैं (2) भी पवेलियन लौट गए.
मारक्रम के आउट होने के बाद बिखरने लगी टीम
इसके बाद टोनी डि जॉर्जी और कप्तान एडन मारक्रम के बीच 65 रन की साझेदारी हुई. दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन फिर वाशिंगटन सुंदर मारक्रम (36) के रूप में साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका दिया. यहां से प्रोटियाज टीम के किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल पाया. टोनी डि जॉर्जी (81), हेनरिक क्लासेन (21), विआन मुल्डर (1), डेविड मिलर (10) बैक टू बैक पवेलियन लौटे. केशव महाराज (14), लिजाड विलियम्स (2) और ब्यूरन हेंडरिक्स (18) भी जल्दी पवेलियन लौट गए और इस तरह पूरी प्रोटियाज टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई.
अर्शदीप के चार विकेट
भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. आवेश और वाशिंगटन ने 2-2 विकेट झटके. मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली.
Source : Sports Desk