भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल (Kl Rahul) को कप्तान बनाया गया था. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही केएल राहुल चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए. केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई. इस सीरीज के अब तक खेले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कमी खल रही है.
टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमी इसलिए खल रही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल टीम इंडिया 11 मैच खेली और सभी मैचों में टीम को जीत मिली. जबकि इस साल टीम इंडिया रोहित शर्मा के बगैर एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है.
रोहित शर्मा के बगैर खेले 7 मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया की कमान संभाली. इन तीनों खिलाड़ियों की कप्तानी में एक भी मुकाबला भारतीय टीम जीत नहीं पाई.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ऐसा
आपको बता दें कि टीम इंडिया विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी में 2 टेस्ट जोहानिसबर्ग और केपटाउन हारी है. वहीं अफ्रीका में ही केएल राहुल (Kl Rahul) के अगुवाई में 3 वनडे में मात खाई. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में भी हार का सामना करना पड़ा है.