भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को 48 रनों के बड़े अंतर से जीत गई. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 131 रनों पर ही सिमट गई.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया (Team India) से सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को शानदार शुरुआत दी. ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदों का सामना कर 57 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के देखने को मिले. वहीं, ईशान किशन ने भी 35 गेंदों का सामना कर 54 रनों की अर्धशतकी पारी खेली. इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 5 चौके दो छक्के देखने को मिले.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 14 रनों की पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 6 रन पर पवेलियन लौट गए. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 4 शानदार चौके देखने को मिले. हार्दिक पांड्या के 31 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 197 रनों तक पहुंचा.
टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों का योगदान अहम रहा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 3.1 ओवर की कप्तानी की 25 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी आज के मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की. चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 20 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. आज के मुकाबले में आवेश खान (Avesh Khan) को एक भी विकेट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: IPL Media Rights: इस वजह से Disney Hotstar ने नहीं खरीदे डिजिटल राइट्स
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) टीम की बात करें तो आज के मुकाबले में रेजा हेंड्रिक्स ने 23 रन बनाए. प्रिटोरियस ने 20 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 29 रनों की पारी खेली. वेन पार्वेल ने 23 रनों की पारीका बदौलत टीम का स्कोर 131 रन तक पहुंच पाया. इन खिलाड़िय़ों के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 20 रनों का स्कोर पार नहीं कर पाया.