इंडिया (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के शुरु होने से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच शुरु होने से पहले ही बारिश शुरु हो गई. जिसकी वजह से अभी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है. लगातार बारिश होती रही तो मुकाबला रद्द भी हो सकता है.
आपको बता दें कि ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफा अहम है, क्योंकि जो भी टीम मुकाबला जीतेगी सीरीज पर उस टीम का कब्जा हो जाएगा. लेकिन अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द होता है, तो सीरीज टाई हो जाएगी. क्योंकि इस मुकाबले के लिए अलग से रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ये सीरीज खेल रही है. शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बाद के दो मुकाबलों में टीम इंडिया वापसी करते हुए जीत दर्ज की. ऐसे में सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला निर्णायक है. बड़ी बात यह है कि कहीं ये मुकाबला बारिश की भेंट न चढ़ जाए.
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक का T20 विश्व कप टीम में पहले से ही सेलेक्शन, इस खिलाड़ी ने कही बड़ी बात
दोनों टीमों की ये है प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायलवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: केशव महराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, स्ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नार्किया.