IND vs SA : टी-20 सीरीज में भारत अपना पहला मैच हार चुकी है. दूसरे मैच में जीत का बड़ा दबाव होगा. कहीं अगर दूसरा मैच भी हार गए तो फिर सीरीज में वापसी बहुत मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में पहले मैच की गलतियों और उनके समाधान पर लगातार चर्चा हो रही है. सवाल उठ रहा है कि जीत के लिए भारत को आखिर क्या करना चाहिए. वैसे तो बड़ा सवाल गेंदबाजी को लेकर उठ रहा है क्योंकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे और टी-20 के लिहाज से बहुत सुरक्षित स्कोर माना जाता है लेकिन भारत यह मैच सात विकेट से हार गया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 19.1 ओवर में मैच जीत लिया. खराब बॉलिंग को लेकर तमाम चर्चा के बीच अब बैटिंग क्रम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
इसे भी पढ़ें: IND vs SA : दूसरे T20 मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, करेंगे पलटवार!
कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत को नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. ये बात कही है ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने. उन्होंने पहले मैच में भारत की हार के बाद एक रिव्यू में कहा है कि मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को थोड़ा ऊपर क्रम में भेजा जाएगा. पंत बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उनमें काफी क्षमता है. अगर मैच में सात या आठ ओवर बचे हैं और तब वह जाते हैं तो बेहतर कर सकते हैं.
बता दें कि पोटिंग ऋषभ पंत के कोच भी हैं. दरअसल, पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और पोटिंग इस टीम के कोच हैं. कमाल की बात खुद दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पंत पांचवें या छठे नंबर पर आते हैं लेकिन पोटिंग भारत की टीम में उन्हें ऊपर क्रम में भेजने के हिमायती हैं. हालांकि यहां ये भी बता दें कि पोटिंग ने कहा है कि पंत ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि पोंटिंग के सुझाव पर अगले मैच में कितना विचार किया जाता है.