भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल कटक (Katak) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. कटक में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. जो खिलाड़ी पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, वो टीम से बाहर जा सकते हैं.
केएल राहुल (Kl Rahul) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया (Team India) की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई. उम्मीद जताई जा रही थी कि ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया पहला मुकाबले जीतेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आइए जानते हैं कि किन खिलाड़िय़ों की वजह से टीम इंडिया के हाथ से फिसला मैच.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले पहले मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में शामिल किया गया था. जिस उम्मीद से अक्षर पटेल को पहले मुकाबले में टीम में शामिल किया गया. अक्षर पटेल टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन लुटाया. इस दौरान उनको सिर्फ एक विकेट नसीब हुआ. उम्मीद है कि कटक में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों की कर सकती है छुट्टी! किया था बेड़ा गर्क
दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी टीम में शामिल किया गया था. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 27 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऐसे में उम्मीद है कि कटक में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में युजवेंद्र चहल को भी टीम से ड्रॉप किया जा सकता हैं. चहल की जगह रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम में शामिल किया जा सकता है.