IND vs SA Weather Update : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इसका पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में आज तक मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये एक बेहतरीन मौका है. मगर, इस मैच पर बारिश का साया है, जो इसका मजा खराब कर सकता है. आइए आपको मैच के पांचों दिन के वेदर फॉरकास्ट के बारे में बताते हैं...
बारिश में धुल सकते हैं शुरुआती 2 दिन
IND vs SA के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, मैच के शुरुआती 2 दिन पूरी तरह से बारिश में धुल सकते हैं, क्योंकि इन दोनों दिन बारिश की काफी अधिक संभावना है. हालांकि, पूरे 5 दिन के मौसम पर अगर आप गौर करेंगे, तो देखेंगे कि बारिश के चांसेस तो सभी 5 दिन है, लेकिन शुरुआती 2 दिन सबसे अधिक है.
ऐसा रहेगा मैच के 5 दिन मौसम का हाल :-
26 दिसंबर : तापमान 22 से 13 डिग्री, बारिश की संभावना 86 से 77%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 78%
27 दिसंबर : तापमान 18 से 12 डिग्री, बारिश की संभावना 71 से 24%, हवा 15 से25 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 85%
28 दिसंबर : तापमान 24 से 14 डिग्री, बारिश की संभावना 18 से 51%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 65%
29 दिसंबर : तापमान 24 से 15 डिग्री, बारिश की संभावना 23 से 36%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 63%
30 दिसंबर : तापमान 26 से 15 डिग्री, बारिश की संभावना 17 से 44%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 61%
पिच क्यूरेटर ने भी किया है आगाह
सेंचुरियन टेस्ट मैच से पहले पिच क्यूरेटर ब्लॉय ने भी मौसम को लेकर आगाह किया है. उनका कहना है कि यदि पिच बारिश की वजह से शुरुआती 2 दिन या उससे अधिक वक्त तक ढ़की रहती है, तो पहले बैटिंग करने वाली टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है. साथ ही पिच पर घास है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. हालांकि, क्रिकेट फैंस तो यही चाहेंगे कि मौसम खुला रहे और मैच पूरा खेला जा सके.
ये भी पढ़ें : Boxing Day Test : क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानिए भारत का इसमें अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन
Source : Sports Desk