IND vs SA : तो क्या पहला वन-डे चढ़ेगा बारिश की भेंट, जानिए मौसम और पिच का हाल

IND vs SA ODI Series : आखिरी पारी में ओस की समस्या आ सकती है. ऐसे में जो भी टीम बाद में गेंदबाजी करेगी तो उसे अपनी बल्लेबाजी दौरान 10 से 15 रन ज्यादा बनाने होंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs sa first odi series weather and pitch updates live score

ind vs sa first odi series weather and pitch updates live score( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SA ODI Series : आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज (ODI Series) शुरू हो रही है. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच आह पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने का सपना टेस्ट सीरीज में पूरा नहीं कर सकी, तो ऐसे में सभी फैंस की निगाहें अब केएल राहुल (KL Rahul) के धुरंधरों पर हैं. लेकिन जब भी साउथ अफ्रीका में मैच होता है तो मौसम का रोल भी बेहद जरूरी हो जाता है. और पार्ल के बारे में ये कहा जाता है कि यहां कब बारिश शुरू हो जाए कुछ पता नहीं. आज आपको बताते हैं कि क्या पहले वन डे में बारिश खलल डालेगी और कैसा रहेगा पिच का मिजाज.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : बेन स्टोक्स ने आईपीएल से लिया संन्यास!

ये है मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा. आसमान बिल्कुल साफ़ है. धूप खिली रहेगी. लेकिन आखिरी पारी में ओस की समस्या आ सकती है. ऐसे में जो भी टीम बाद में गेंदबाजी करेगी तो उसे अपनी बल्लेबाजी दौरान 10 से 15 रन ज्यादा बनाने होंगे. जिससे बाद में गेंदबाजों को भी थोड़ा आसान हो जाए. 

ये है पिच का हाल 
वहीं पिच बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जा रही है. फैंस को बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि पिच से स्पिनर्स कुछ मदद ले सकते हैं. टीम इंडिया के नए कप्तान राहुल इस तरफ इशारा भी कर चुके हैं कि हो सकता है कि टीम में दो स्पिनर्स खेलते हुए नजर आएं. 

टॉस की भूमिका 
टॉस की बात करें तो जो भी टीम टॉस का बॉस बनेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि ओस बाद में गेंद को गीली कर देगी जिससे गेंदबाजों को मुश्किल हो सकती है. साथ ही गेंद गीली होने की वजह से बल्ले पर भी अच्छी आएगी. इसलिए राहुल को टॉस का बॉस आज बनना होगा.

भारत की टीम:

केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी.

साउथ अफ्रीका की टीम:

टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान) क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को यानसन, यानेमन मलान, सिसांदा मगाला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसै, काइल वरेन

Source : Sports Desk

ind-vs-sa ind vs sa 2nd Test IND vs SA News aus vs engm ind vs sa Ind vs sa l IND vs SA second test rain in IND vs SA
Advertisment
Advertisment
Advertisment