Advertisment

IND vs SA Weather : बारिश के कारण कैंसिल हो जाएगा दूसरा T20 मैच? यहां देखें लेटेस्ट वेदर अपडेट

IND vs SA Gqeberha Weather Update : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे मैच में बारिश होगी या नहीं? कैसा रहेगा Gqeberha का मौसम? आइए जानते हैं यहां...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs SA Gqeberha Weather Update

IND vs SA Gqeberha Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA Gqeberha Weather Update : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha के जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. इससे पहले डरबन में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में अब फैंस दूसरे टी-20 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मगर, साउथ अफ्रीका का मौसम आने वाले मुकाबलों का मजा खराब कर सकता है. इसलिए आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि तीसरे मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...

कैसा रहेगा Gqeberha का मौसम?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha में खेला जाना है. लेकिन, Gqeberha का मौसम क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर दे रहा है. चूंकि यहां बारिश की काफी अधिक संभावना है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो दोपहर में बारिश के चांसेस 70% तक है और रात में ये प्रतिशत घटकर 22% हो रहे हैं. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि दूसरा टी-20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. हालांकि, ये मैच रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा, जब बारिश की संभावना दिन की तुलना में कम है. इसके अलावा हवा 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान 20 से 14 डिग्री तक रह सकती है. ह्यूमिडिटी 75% से 78% तक रह सकती है.

ये भी पढ़ें : IPL ट्रॉफी में संस्कृत में लिखी है बहुत ही खास बात, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तक 24 T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 13 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और 10 मैचों में अफ्रीका ने बाजी मारी है. वहीं, एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अब भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में होगा. 

टीम इंडिया : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव. 

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन , डोनोवन फरेरा, लिजाद विलियम्स.

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-south-africa ind vs sa head to head ind vs sa pitch report Gqeberha weather report IND vs SA Gqeberha Weather Update google news
Advertisment
Advertisment
Advertisment