IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज 9 जून से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज से पहले अगर पुराने आंकड़ों को देंखे तो भारत मजबूत नजर आता है लेकिन इन्हीं आंकड़ों में एक चीज भारत को डराने वाली है. अभी तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 15 टी-20 मैच हो चुके हैं. इसमें से 9 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैचों में दक्षिण अफ्रीका जीती है. भारत ने सबसे पहले साल 2006 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. इसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लास्ट टी-20 मैच 22 सितंबर 2019 को हुआ था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी. अब अगर ओवर ऑल आंकड़ों को देखें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमी दूसरे आंकड़े पर नजर डालेंगे तो परेशानी में आ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: इस चीज में सुधार करें अर्जुन तेंदुलकर तो टीम में मिलेगी जगह
अभी तक भारत ने अपने देश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच जीत है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 15 टी-20 मैचों में से 6 मैच अपने घर में यानी भारत में खेले हैं. इसमें से सिर्फ एक मैच भारत जीत सका है. चार मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है. एक मैच बिना हार-जीत के खत्म हो गया. यह आंकड़ा भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा सकता है. यही नहीं, ये सभी मैच कुल दो टी-20 सीरीज में खेले गए. दोनों ही सीरीज भारत हार गया था. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को बदलने की कोशिश करेंगे. अब सभी की निगाहें 9 जून को होने वाले पहले मैच पर हैं.
आपको बता दें कि पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 12 जून को कटक में, तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस बार बीसीसीआई ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराज जैसे बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया और टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. टीम को कमान केएल राहुल को सौंपी गई है.
Source : Sports Desk