विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम आज केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रहे पांच मैचों की टी 20 सीरीज में फाइनल में आज जीत का आगाज करेगी।
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार दूसरी सीरीज जीतने के लिए उत्सुक होगी। महिला टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर चुकी है।
टी 20 सीरीज में भारतीय महिला टीम 2-1 से आगे है। बारिश के कारण सेंचुरियन में चौथा मैच नहीं हो सका और इसलिए पांचवें मैच में जीत दर्ज करके हरमनप्रीत कौर की टीम दौरे का शानदार अंत करना चाहेगी।
पहले दो टी 20 मैचों में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 और 9 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
और पढ़ेंः बॉक्सिंग टूर्नामेंटः सीमा पूनिया ने फाइनल में किया प्रवेश, बल्गेरिया की निकोलोवा को 5-0 से दी मात
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज मिताली राज ने अभी तक दो अर्धशतक लगा चुकी हैं। वह तीन मैचों की सीरीज में अपने पार्टनर स्मृति मंधाना के साथ अच्छी साझेदारी कर चुकी है। उन्होंने साझेदारी में तीनों मैचों में क्रमशः 28, 57 और 37 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी की तरफ ध्यान दिया जाए तो ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने टी 20 सीरीज में अभी तक 3 विकेट लिए हैं। और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेनें वाली खिलाड़ी हैं।
स्पिनर पूनम यादव और तेज गेंदबाज पूजा वास्त्रकर के पास चार विकेट हैं।
टीमेंः
भारतः
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेद कृष्णमूर्ति, जेमीमाह रॉड्रग्स, दीप्ती शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया, नुज़त परवीन पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वास्त्रकार, राधा यादव, रुमेली धार।
दक्षिण अफ्रीकाः
डेन वैन नाइकेर्क (कप्तान), मैरिज़ेन कप्प, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, अयाबांगा खाका, मासाबाटा क्लास, सुने लुउस, ओडिने क्रिस्टन, मिग्नन डु प्रीज, लीज़ेल ली, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, रेसीब नटोज़ाखे, मोसेलेन डेनियल।
और पढ़ेंः IND Vs SA: टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी भारतीय टीम
Source : News Nation Bureau