India vs South Africa : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द हो गया. वहीं टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपर चाहर इस पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं थे. अब जानकारी सामने आई है कि दीपक पूरी टी20 के अलावा वनडे सीरीज को भी मिस कर सकते हैं. दीपक को टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था.
दरअसल, दीपक चाहर ने अपने पिता के अचानक बिमारी के चलते पहला टी20 मैच नहीं खेलना का फैसला किया था, लेकिन अब 'टेलिग्राफ इंडिया' के मुताबिक दीपक वनडे सीरीज को भी मिस कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक ने अभी तक डरबन में टीम इंडिया को ज्वाइन नहीं किया है, क्योंकि उनके परिवार के करीबी सदस्य को अस्पताल में भर्ती करवाना था. जिसके लिए उन्होंने ब्रेक लिया था. वो आगे आने वाले दिनों में परिवार के सदस्य की स्थिति के आधार पर टीम को ज्वाइन कर भी सकते हैं या नहीं भी.'
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे रोहित? हिटमैन के फैंस को पसंद नहीं आएगा जय शाह का जवाब
दीपक ने 5 दिसंबर को 'स्पोर्ट्स तक' से बात करते हुए कहा था कि उनके पिता उनके लिए ज्यादा जरूरी हैं, क्योंकि आज वो जो भी खिलाड़ीहैं, वो उनके पिता ने ही बनाया है. वो उन्हें ऐसी कंडीशन में नहीं छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं. उन्होंने आगे ये भी बताया था कि वो अपने पिता को वक़्त पर अस्पताल में पहुंचाने में कामयाब रहे थे, नहीं तो कुछ भी हो सकता था. आखिरी में उन्होंने यह भी कहा था कि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को ज्वाइन करना उनके पिता की हेल्थ पर निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket : हारिस रऊफ पर दिए अपने ही बयान से पलट गए पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर, BBL को लेकर कही ये बात
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
दीपक चाहर अब तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. हालांकि वह काफी वक्त चोटिल रहे हैं. जिसकी वजह से वह टीम से लंबे वक्त तक दूर भी रहे हैं. वहीं 13 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 30.56 की औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 25 टी20 आई मुकाबलों में 24.09 की एवरेज से 31 विकेट चटकाए हैं.