IND vs SA Johannesburg Pitch Report : साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है. अब सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि इस मैदान पर गेंदबाजों को फायदा मिलेगा या फिर बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाते नजर आएंगे?
कैसी रहेगी johannesburg की पिच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच की बात करें, तो यहां अच्छा बाउंस देखने को मिलता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए चौके और छक्के मारना आसान हो जाता है. वहीं शुरुआती समय में नमी होने की वजह से पेसर्स को पिच से मदद मिल सकती है. आपको आंकड़ों के बारे में बताए, तो अब तक इस मैदान पर खेले गए 26 टी20 मैचों में से 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 13 मैचों में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. न्यू वांडरर्स स्टेडियम में होने वाले मैच में जो कप्तान टॉस जीतेगा, वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा.
ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : शमी को मिलेगा वर्ल्ड कप प्रदर्शन का ईनाम, खास अवॉर्ड के लिए BCCI ने भेजा नाम
कैसा रहेगा तीसरे टी-20 में मौसम का हाल?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मैच पर बारिश की मार पड़ सकती है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, दोपहर में 12% और रात में 24% बारिश होने के चांसेस हैं. अब चूंकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला लोकल समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा. ऐसे में बारिश होने की काफी आशंका है. इसी के साथ क्लाउड कवर 93% तक हो सकता है. तापमान 27 से 16 डिग्री तक हो सकता है. हवा 15 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 58% से 67% तक रह सकती है. आपको बता दें, अगर मैच में बारिश नहीं भी आती है, तो ओस दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए काम मुश्किल कर सकती है. हालांकि, क्रिकेट फैंस तो यही दुआ करेंगे कि तीसरा मैच बिना बारिश की रुकावट के पूरा 20-20 ओवर का खेला जा सके.
Source : Sports Desk