IND vs SA Live Streaming : 4.30 बजे शुरू होगा तीसरा वनडे, जानें किस चैनल पर आएगा निर्णायक मैच

IND vs SA Live Streaming : आइए आपको बताते हैं कि आप भारत बनाम अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कहां देख सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA Live Streaming

IND vs SA Live Streaming( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA Live Streaming : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है, क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब देखने वाली बात है कि सीरीज पर कब्जा कौन जमाता है. सीरीज का तीसरा मैच भी दूसरे मैच की तरह भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा और देर रात तक चलने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच का लुत्फ फ्री में कैसे उठा सकते हैं...

कहां देख सकते हैं IND vs SA 3rd ODI?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच भारतीय समयानुसार 4.30 बजे शुरू होगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 4 बजे मैदान पर आएंगे. तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं. जी हां, आप बिल्कुल फ्री में हॉटस्टार पर इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs SA : कहीं बारिश तो नहीं बिगाड़ेगी तीसरे वनडे मैच का मजा, यहां देखें लेटेस्ट फॉरकास्ट

हेड टू हेड आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा है भारी?

भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज तक 93 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें 51 मैच अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, तो वहीं 39 मैचों में भारत ने जीत अपने नाम की है. अब देखने वाली बात है कि वनडे सीरीज का आखिरी मैच कौन जीतता है और सीरीज पर कब्जा जमाता है.

निर्णायक होगा मुकाबला

IND vs SA के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मैच पार्ल में खेला जाने वाला है. अब तक खेले गए 2 मैचों में एक भारत ने जीता था, तो वहीं दूसरा मैच अफ्रीकी टीम ने जीता था. बात करें, पहले मैच की तो भारत ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से अपने नाम किया था. दूसरे वनडे में अफ्रीका ने कमाल की वापसी की और 8 विकेट से एक धमाकेदार जीत अपने नाम की. अब तीसरे मैच पर ही सीरीज का रिजल्ट टिका हुआ है, जो भी आखिरी मैच जीतेगा, वही सीरीज अपने नाम करेगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : KKR ने स्टार्क को खरीदने के लिए क्यों खर्च कर दिए 24.75 करोड़? खुद KKR के CEO ने किया खुलासा

Source : Sports Desk

sports news in hindi latest cricket news in hindi ind vs sa when where and how to watch IND vs SA Live Streaming ind vs sa updates in hindi ind vs sa live streaming details
Advertisment
Advertisment
Advertisment