एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. लेकिन रोहित के अलावा मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इस पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अपना योगदान दिया. रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में शमी (Mohammad Shami) की तारीफ करते हुए उनके बिरयानी प्रेम के बारे में भी बताया.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "हम चाहते थे कि शमी (Mohammad Shami) और ईशांत फ्रेश रहें, जिससे कि स्पिनरों पर ज्यादा दबाव न पड़े. हमने फैसला किया हम तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे. हम सबको पता है कि जब शमी (Mohammad Shami) फ्रेश होता है तो वह क्या कर सकता है, साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी."
बता दें कि शमी (Mohammad Shami) को बिरयानी काफी पसंद है. पहले वह जब भी मौका मिलता था तब बिरयानी पर टूट पड़ते थे. लेकिन फिटनेस के चलते उन्होंने बिरयानी से दूरी बनाई है. वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने बिरयानी छोड़ दी थी.
View this post on InstagramExpect the Hitman to come up with such gems. This one is for Shami 😜😁😂 #TeamIndia #INDvSA @paytm
A post shared by Team India (@indiancricketteam) on
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शमी (Mohammad Shami) के बारे में आगे कहा, ‘हमने उसे इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है. मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गई थी. इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाए. जब वह जान जाता है कि कुछ मदद मिलेगी तो वह रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है.’
यह भी पढ़ेंःIND VS SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराया, यहां पढ़ें मैच की पूरी रिपोर्ट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहा, ‘जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तो तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता. आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद ऑफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे. उसने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है, वह पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है.’
यह भी पढ़ेंः IND VS SA : एक मैच में इतने छक्के कभी नहीं पड़े, 2014 का रिकार्ड ध्वस्त
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह भी कहा, ‘बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि विकेट धीमा था और गेंद नीचे रह रही थी. हमने योजना बनाई कि दोनों तेज गेंदबाज स्टंप को निशाना बनाएंगे. पिछले चार-पांच साल से हम एक दूसरे का अच्छा समर्थन कर रहे हैं. दूसरी पारी में असमान उछाल और रिवर्स स्विंग से हमें मदद मिली. यह दिख रहा था कि स्टंप के करीब गेंद पर बल्लेबाज असहज थे और आप नतीजा देख सकते हैं.’
(Input: IANS)