IND vs SA ODI Head to Head : वनडे में 91 बार हुआ है भारत और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना, जानें किसका पलड़ा है भारी

India vs South Africa Head to Head : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. केएल राहुल इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA ODI Head to Head

IND vs SA ODI Head to Head( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA ODI Head to Head : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (17 दिसंबर) से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं साउथ अफ्रीका की जिम्मेदारी एडेन मार्क्रम के कंधे पर होगी. चलिए जानते हैं अभी तक दोनों टीमों के बीच वनडे का रिकॉर्ड कैसा रहा है. हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 13 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. इस दौरान दोनों टीनों ने 6-6 सीरीज जीता है. जबकि एक सीरीज ड्रा रही. इस मामले में तो दोनों टीमों का रिकॉर्ड 50-50 है. पिछली 5 वनडे सीरीज की बात करें तो 3 साउथ अफ्रीका और 2 भारत ने जीती है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे हेड टू हेड 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 91 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने सिर्फ 38 मैच जीते हैं. जबकि साउथ अफ्रीका ने 50 वनडे मैच जीते हैं. ऐसे में यहां साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. जबकि 3 मैच में रिजल्ट नहीं निकला है. बताते चलें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन चेजिंग टीम 14 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में एक टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है. 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : धोनी की CSK में होगी रोहित शर्मा की एंट्री! हिटमैन की पत्नी रितिका सजदेह ने दिया बड़ा संकेत

IND vs SA ODI Schedule 2023: वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा वनडे शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को गकेबेरहा और तीसरा व अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. तीसरे मुकाबले की भी शुरुआत शाम 4:30 बजे से होगी.

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस ने कितनी बार जीती है ट्रॉफी? 90% लोग नहीं जानते सच

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप.

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम- एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने और लिजाद विलियम्स. 

india-vs-south-africa kl-rahul ind-vs-sa India Tour Of South Africa India Vs South africa odi Ind vs SA 1st ODI IND vs SA ODI IND vs SA ODI head to head records IND vs SA ODI Head to Head india vs south africa odi head to head india tour of south africa 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment