IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीकी टीम से 2-0 से पिछड़ चुकी है. पांच टी-20 मैचों में अब सिर्फ तीन मैच और बचे हैं. यह तीनों ही मैच भारत को हर हाल में जीतने होंगे. अगर एक भी मैच हार गए तो सीरीज गवां देंगे. अगर ऐसा हुआ तो भारत को अपने ही घर में सीरीज गंवाने का दर्द झेलना पड़ेगा. अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर भारत लगातार दो मैच क्यों हारा. वैसे तो इस मामले में कई बिंदु हैं. हारने के अलग-अलग कारण अलग-अलग समीक्षक बता रहे हैं लेकिन यहां एक समस्या भारत के लिए पर्पल कैप भी है.
इसे भी पढ़ें: IPL media Rights: किसको मिलेगा आईपीएल मीडिया राइट्स, कब होगा रिजल्ट का ऐलान, जानिए पूरी डिटेल
पर्पल कैप से यहां मतलब इस बार आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल से है. युजवेंद्र चहल ने इस बार आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती. उन्हें इस उम्मीद से भारतीय टीम में शामिल किया गया था कि भारतीय पिचों पर उनकी स्पिन का जादू चलेगा और वह सामने वाली टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ देंगे लेकिन दोनों ही मैचों में उनका जादू नदारद दिखा. पहले मैच में उन्होंने 2.1 ओवरों में 26 रन दिए और एक भी विकेट नहीं मिला. इस मैच में भारत विकेट के लिए तरस गया और 200 से ज्यादा स्कोर बनाने के बाद सात विकेट से मैच हार गया. वहीं, दूसरे मैच में जब शुरुआती विकेट जल्दी लेकर भारत ने दबाव बना दिया था, तब युजवेंद्र चहल की गेंदों की खूब पिटाई हुई और उन्हें विकेट भी एक ही मिला. चहल ने इस मैच में भी चार ओवरों में 49 रन दे डाले. जब चहल से सबसे ज्यादा विकेट की उम्मीद थी, तब ऐसा प्रदर्शन टीम को निराश करने वाला था. सबसे बड़ा सवाल यहां ये उठा कि जो गेंदबाज अभी आईपीएल में दनादन विकेट निकाल रहा था, उसे अचानक क्या हो गया.
यहां ये बात भी ध्यान देने लायक है कि पहले मैच में सफलता नहीं मिलने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा था कि चहल को स्पीड कम रखनी चाहिए और ज्यादा स्पिन कराने पर ध्यान देना चाहिए लेकिन इस सलाह पर अमल होता नहीं दिखा. अब सवाल ये है कि क्या अगले मैच में चहल खेलेंगे या नहीं?